Kaun Banega Mukhyamantri Full Episode: Haryana में अबकी बार...'दामाद-दलाल' वाला प्रहार! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है फतेहाबाद...फ़िरोज़ शाह तुग़लक के बेटे फ़तेह ख़ान के नाम पर बसा फ़तेहाबाद हिसार से अलग करके ज़िला बनाया गया...फ़तेहाबाद वो ज़िला है जहां पिछले 10 साल से कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला...बीजेपी और JJP ने यहां की तीनों सीटों को आपस में बांट लिया...लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई...फ़तेहाबाद सिरसा लोकसभा सीट में आता है जहां से कांग्रेस की कुमारी सैलजा सांसद हैं...आज फ़तेहाबाद में यहां के स्थानीय मुद्दों की चर्चा से पहले बात दामाद को लेकर छिड़ी लड़ाई की...2 दिन पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने हरियाणा को दामादों और दलालों के हवाले कर दिया था और आज गृह मंत्री अमित शाह ने रेवाड़ी की अपनी रैली में यही आरोप दोहराया...तो आख़िर दामाद को लेकर ये लड़ाई क्यों छिड़ी है आज जानेंगे फ़तेहाबाद के लोगों से साथ ही साथ देखिए वार-पलटवार.