24 घंटे में समर्थन पर बदला बयान आखिर Mamata क्या बना रहीं हैं प्लान ?। loksabha Election 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल के पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी समुदाय की कुल आबादी 28 फीसदी है, जिस वजह से चुनाव में इनकी निर्णायक भूमिका होती है. इस वोट बैंक पर सभी पार्टियों की नजर रहती है... और यही वजह है कि कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए सभी बड़े राजनीतिक दलों ने इस बार के आम चुनाव में कुर्मी समुदाय या कहें महतो को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. पुरुलिया चुनाव में BJP ने 3-M.. महतो, मांझी और मोदी फैक्टर के सहारे चुनाव जीता था... लेकिन इस बार इस लोकसभा क्षेत्र में किसकी हवा है..ये जानेंगे... यहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की भी बात करनी जरूरी है... जिन्होंने पहले INDIA गठबंधन को बाहर से समर्थन की बात की... और 24 घंटे के भीतर उससे पलट गईं. ऐसे में चुनाव के बाद अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनती है...तो क्या ममता सिर्फ उसे बाहर से समर्थन देंगी... या उससे भी कहीं आगे बढ़कर उनकी इच्छा PM पद की है?