Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Loksabha election के आखिरी चरण में किस पार्टी का मजबूत समीकरण?, Ballia की जनता का क्या है मूड?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
27 May 2024 09:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबलिया जो मंगल पांडेय की जन्मभूमि है...वही बलिया जहां से जीतकर चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री बने...चंद्रशेखर के नाम यहां से 8 बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है...चंद्रशेखर के निधन के बाद उनके बेटे नीरज शेखर भी दो बार यहां के सांसद रहे...लेकिन 2014 और 2019 में यहां से BJP ने जीत हासिल की...इस बार यहां का समीकरण पूरी तरह बदल गया है...BJP ने इस बार नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि समाजवादी पार्टी से सनातन पांडेय फिर से उम्मीदवार हैं...आज बलिया में यहां के समीकरण की बात तो होगी ही, साथ ही आख़िरी दौर में पूर्वांचल की 13 सीटों की भी चर्चा होगी...तो बलिया से कौन बनेगा प्रधानमंत्री की शुरुआत से पहले देख लेते हैं वार-पलटवार..