Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका का 'मंगल उत्सव'...एलिगेंट लुक में छाई दूल्हा-दूल्हन | KFH
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी का रिसेप्शन 14 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ और इस रिसेप्शन को 'मंगल उत्सव' का नाम दिया गया. आपको बता दें कि अनंत-राधिका का वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू खूब सुर्खियों में है. वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू को अनोखे अंदाज में सजाया गया. यहां फूलों और लाइटों के साथ तुलसीदास के रामचरितमानस के श्लोकों और छंदों के साथ पांच बड़े स्क्रॉल दृश्य नजर आए, जिसने अंबानी परिवार के मंगल उत्सव में चार-चांद लगा दिया...रिसेप्शन पार्टी से अनंत-राधिका की जो वीडियो सामने आई है, उसमें दोनों स्टेज पर खड़े मेहमानों को ग्रीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ मुकेश अंबानी भी नजर आए. वहीं दोनों के लुक की बात करे तो अपने रिसेप्शन पार्टी में अनंत-राधिका दोनों एलिगेंड लुक में नजर आए. अनंत ने अपने रिसेप्शन पार्टी में शेरवानी पहनी तो राधिका गोल्डन लेहंगे में princess vibes में नजर आईं.