Anant Radhika Wedding: एक दूसरे के हुए अनंत-राधिका, शादी के बाद आज रिसेप्शन | KFH
Anant-Radhika Wedding: कई दिनों तक चले प्री वेडिंग फंक्शन के बाद फाइनली मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शुक्रवार, 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शादी साल की सबसे बड़ी शादी रही जिसमें देश और विदेश के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. मोस्ट अवेटेड नाइट का हर पल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वहीं अनंत-राधिका की इस ड्रीमी वेडिंग के कुछ खास वीडियो अब लोगों का दिल जीत रहे हैं. अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट की ब्राइडल एंट्री भी किसी परी कथा से कम नहीं थी. वे एक जलपरी जैसी नाव में बैठकर वेन्यू में पहुंचीं थीं. बैकग्राउंड में श्रेया घोषाल लाइव सिंगिंग कर रही थीं. इसके बाद वायरल हो रहे वीडियो में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत फूलों की चादर के साथ अपने दूल्हे मिया अनंत के पास जाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान दुल्हन राधिका की स्माइल देखते ही बन रही है.
सभी शो
![Priyanka Chopra के भाई की शादी में PC के सास-ससुर का लुक हुआ वायरल | Khabar Filmy Hai](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/8ab7a086abd8076116aea3ba8c9c01891738852960481159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/1d4356eebd5daa1fdd0bb0e0d7254f0c1738063295672159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)