Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की 'शुभ आशीर्वाद सेरेमनी', शंकराचार्य ने दिए आशीर्वाद | KFH
श्रीमति राधिका अनन्त अम्बानी जी को मिला दो पीठों के शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद प्रसिध्द उद्योगपति श्रीमति नीता अम्बानी जी श्रीमान मुकेश अम्बानी जी के कनिष्ठ पुत्र श्री अनन्त अम्बानी जी और श्रीमति राधिका मर्चेंट अम्बानी जी के विवाह के अनन्तर अम्बानी परिवार के विशेष अनुरोध पर JWC में पधारे पूज्यपाद द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज और पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती'१००८' जी महाराज ने वर-वधु को शुभाशीर्वाद प्रदान किए । परिसर में पहुंचते ही द्वार पर श्रीमति नीता जी और श्रीमान मुकेश जी ने कलश स्पर्श कराकर उनका स्वागत अभिनन्दनकिया । विधि-विधान के अनुसार दोनों शंकराचार्य जी महाराज की चरण पादुकापूजन सम्पन्न किया । ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम के शंकराचार्य जी महाराज ने भगवान बदरीविशाल जी के आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही अनेकों भक्तों ने शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । 'शुभ आशीर्वाद' कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कल तमाम धर्मगुरुओं से विधि अनुसार आशीर्वाद लेता हुआ अम्बानी परिवार जिसमें दूल्हे अनंत और दुल्हन राधिका का भी शुमार है.