नशे में धुत रवीना टंडन पर लगा बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRaveena Tandon News: एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक्स (ट्वीटर) पर एक यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस और धक्का मुक्की कर रहे हैं. इसी के साथ वो आरोप लगा रहे हैं कि रवीना के ड्राइवर द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. हालांकि, पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है... वहीं डीसीपी राजतिलक ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'एक शादी फंक्शन के बाद एक बुजुर्ग महिला अपने घर की तरफ जा रही थी. उसी वक्त रवीना टंडन जिस कार में बैठी थीं, उस कार का ड्राइवर गाड़ी पीछे की ओर ले रहा था और ऐसे में महिला अपनी गलती के चलते कार से टकरा गई...इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने नाराज होकर रवीना टंडन के ड्राइवर से पूछा कि क्या वो कार उस पर चढ़ा देगा?