7 जून को रिलीज होगी फिल्म 'मुंज्या', आधा बजट सिर्फ VFX पर ही खर्च
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार का कहना है कि फिल्म 'मुंज्या' के बजट का 50 प्रतिशत ‘विजुअल इफेक्ट्स’ (वीएफएक्स) पर खर्च किया गया है. ब्रिटिश कंपनी डीएनईजी ने मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पर काम करने के लिए टीम की मदद की है. डीएनईजी को 'ड्यून', 'जस्टिस लीग' और 'एक्वामैन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है. निर्देशक और उनकी टीम ने डीएनईजी के साथ मिलकर ‘कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी’ (सीजीआई) का उपयोग करके भयावह और शैतानी किरदारों को तैयार करने के लिए लगभग एक साल तक काम किया. बता दें कि फिल्म 'मुंज्या' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इसकी कहानी मैडॉक फिल्म्स और योगेश चांदेकर ने मिलकर लिखी है.