Khabar Filmy Hai: सिद्धार्थ की जोड़ी, शाहरुख ने ठुकराया 'चामुंडा', और आमिर-जुनैद की स्पेशल मोमेंट देखिए खबर फिल्मी है | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Jan 2025 05:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबर फिल्मी है में आज जानिए बॉलीवुड की ताजातरीन हलचलों के बारे में, क्यों शाहरुख खान ने 'चामुंडा' फिल्म को किया रिजेक्ट, और आमिर खान ने क्यों जताई खुशी कपूर की एक्टिंग पर अपनी राय, इसके अलावा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के फैशन शो में स्टाइलिश लुक्स, जुनैद खान के ट्रेलर लॉन्च में आमिर की खास मौजूदगी और ढेर सारी दिलचस्प गॉसिप्स का खुलासा. लेकिन इन तमाम गॉसिप्स के परे दोनों यानी कि करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रैंप पर वॉक किया और जमकर जलवा बिखेरा, आपको दिखाते हैं इस हफ्ते की सबसे मजेदार और चटपटी बॉलीवुड खबरें सिर्फ 'खबर फिल्मी है' में!