'श्रीकांत' का नया गाना...36 साल पुरानी बात, आमिर हुए इमोशनल...स्टेज पर दिखाए जज्बात | Khabar Filmy Hai
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
23 Apr 2024 09:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAamir Khan Emotional: राजकुमार राव लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म श्रीकांत आने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. फिल्म में एक गाना है जो अब बहुत वायरल हो रहा है. ये गाना आमिर खान की 'कयामत से कयामत तक' का गाना 'पापा कहते हैं' हैं. श्रीकांत में पापा कहते हैं का रीमेक है. जो सोमवार को लॉन्च किया गया है.