इस गलती के कारण करण जौहर की 'द बुल' से पीछे हटे Salman Kha | KFH
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
31 Mar 2024 08:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'द बुल' के जरिए सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद एक साथ काम करने वाले थे। खबरें थीं कि सलमान इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर से शुरू होनी थी, जिसे कई बार टाला गया। इसी बीच अब खबर आई है कि सलमान खान ने करण जौहर की इस एक्शन फिल्म से किनारा कर लिया है. सलमान के इस प्रोजेक्ट की वजह भी सामने आ गई है.