हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर मुंबई लौटे शाहरुख, परिवार के चेहरे पर दिखी चिंता !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 May 2024 05:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. सुपरस्टार को करीब 30 घंटे अस्पताल में एडमिट रहने के बाद छुट्टी मिल गई है. डिस्चार्ज होने के बाद शाहरुख खान एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं. अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती शाहरुख को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. खबर के मुताबिक पूरी मीडिया शाहरुख खान की एक झलक कैप्चर करने के लिए दिन भर से जिस मेन गेट पर खड़ी थी. लेकिन शाहरुख वहां से ना निकलकर पीछे के गेट बाहर निकले और वहां से रवाना हो गए. शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सुपरस्टार का हेल्थ अपडेट दिया था. पूजा ने बताया था कि शाहरुख अब ठीक हैं और इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख के लिए दुआ करने वालों को शुक्रिया भी कहा था.