Stree 2 Teaser Out: चंदेरी में आतंक मचाने लौटेगी 'स्त्री', 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी 'स्त्री' | KFH
Stree 2 Teaser Out: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी में से एक है. फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली आज लंबे इंतजार के बाद ‘स्त्री 2’ की पहली झलक सामने आ ही गई है. दरअसल मेकर्स ने अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था लेकि नआज राजकुमार राव ने अपने सोशल हैंडल पर टीजर शेयर किया है. ‘स्त्री 2’ के दमदार टीजर की शुरुआत में स्त्री की एक बड़ी सी मूर्ति दिखाई देती है जिस पर लोग दूध चढ़ाते हुए नजर आते हैं. और इसके नीचे लिखा नजर आता है ओ स्त्री रक्षा करना.इसके बाद राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आपार शक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आते हैं जो हैरानी से किसी चीज को देखते हुए कहते हैं, ये तो सच में आ गई. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच जाती है क्योंकि वे बार-बार कहते हैं 'स्त्री वापस आ गई.'
सभी शो
![Priyanka Chopra के भाई की शादी में PC के सास-ससुर का लुक हुआ वायरल | Khabar Filmy Hai](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/8ab7a086abd8076116aea3ba8c9c01891738852960481159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/1d4356eebd5daa1fdd0bb0e0d7254f0c1738063295672159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)