शाहिद का डांस बढ़ाएगा 'देवा' के हिट का चांस ?, सामने आया शाहिद का ये वीडियो | KFH
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
25 Aug 2024 06:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म देवा के रौबदार पुलिस ऑफिसर का वायरल हुआ डांस..शाहिद कपूर का डांसिंग टैलेंट देखनेका फैंस को मिला चांस...पिछली बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी अलग हटकर फिल्म करने वाले एक्टर शाहिद कपूर अब 'देवा' में नजर आएंगे...इस फिल्म में वो पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगे जिसका रफ-टफ लुक भी रिवील कर दिया गया है..वहीं अब सोशल मीडिया पर सामने आया फिल्म देवा के सेट से एक वीडियो जिसमें शाहिद कपूर को देख लोग हैरान हो गए..शाहिद कपूर का ये वीडियो देखकर समझ आता है कि ये किसी गाने का शूट चल रहा है...शाहिद के साथ मौजूद क्रू को देखकर ये कयास लगाए जा रहे है कि किसी बारात में वो डांस कर रहे हैं...वहीं फैंस की निगाहें शाहिद के पीछे दिखे अमिताभ बच्चन के पोस्टर पर भी थम गई...