Bangladesh Violence: 'बांग्लादेश जैसे हालात' ये कैसी बात? | Mehbooba Mufti | ABP News
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार (01, दिसंबर, 2024) को कहा कि देश में हालात ठीक नहीं हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब युवाओं ने नौकरी और अस्पताल की मांग की, तो उन्हें वह नहीं मिला और अगर सरकार युवाओं को ये सब नहीं दे सकती तो वह मस्जिदों में मंदिर तलाशने लगती हैं. सरकार युवाओं को अच्छी तालीम नहीं दे पा रही है. हमारी गलियां, हमारी सड़कें केंद्र सरकार ठीक नहीं कर पा रही. मुफ्ती ने संभल हिंसा को लेकर भी कहा कि वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी.महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे नेता महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, मौलाना आजाद और अन्य लोगों ने इस देश को हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का घर बनाया है. हालांकि, देश में हालात अब अलग हैं. इतना ही नहीं पीडीपी प्रमुख ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि वहां हालात ठीक नहीं हैं. वहां हमारे हिंदू भाइयों पर अत्याचार हो रहे हैं. भारत और बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं है. यहां भी अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. अगर हम मस्जिदों में मंदिर तलाशते रहेंगे तो क्या फर्क रह जाएगा?"