Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में 'मुस्लिम वोट' का 'सौदा'? वोट लो...बदले में आरक्षण दो?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक चिट्ठी को लेकर हंगामा मचा हुआ है...ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की तरफ़ से महाविकास अघाड़ी के नेताओं को लिखी गई इस चिट्ठी में मुसलमानों के समर्थन के बदले मांगों की लिस्ट सौंपी गई है..वैसे तो उलेमा बोर्ड की तरफ से समर्थन के बदले 17 मांगें की गई हैं...लेकिन कुछ मांगों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है...जैसे नौकरी और शिक्षा में 10% मुस्लिम आरक्षण, RSS पर प्रतिबंध, पुलिस भर्ती में मुस्लिम युवाओं को प्राथमिकता, इमाम और मौलाना को हर महीने 15 हज़ार रुपये..आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी ख़ास तौर पर हमलावर है...गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस OBC, SC और ST आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की साज़िश रच रही है...बीजेपी ने ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस संविधान विरोधी काम कर रही है...