(Source: Poll of Polls)
Maharashtra-Jharkhand Election 2024: शिवसेना में विभाजन के बाद पहला चुनाव..जनता बताएगी कौन असली?
Maharashtra-Jharkhand Election 2024: महादंगल में आज का सवाल है कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री...महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर इस वक़्त वोटिंग चल रही है...वोटिंग का ये आख़िरी घंटा है और शाम 6 बजे मतदान का काम ख़त्म हो जाएगा...दोपहर 3 बजे तक वोटिंग के आंकड़े के मुताबिक लगभग 46 प्रतिशत लोगों ने महाराष्ट्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है...वोट नहीं करने वाले लोगों से अपील है कि वो आख़िरी घंटे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल ज़रूर करें...महाराष्ट्र सीटों के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जबकि GDP के हिसाब से भारत का सबसे अमीर राज्य है...ये चुनाव NCP और शिवसेना में विभाजन के बाद पहला विधानसभा चुनाव है...यानी असली-नक़ली की सबसे बड़ी परीक्षा है...साथ ही उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस के गठबंधन का टेस्ट भी है क्योंकि पहली बार दोनों साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं...दूसरी तरफ़ लोकसभा चुनाव में झटका खाने के बाद महायुति यानी NDA की भी सबसे बड़ी परीक्षा है...क्या विधानसभा चुनाव में वो पलटवार कर पाएगी...अगर जीतेगी तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री...सवाल ये भी कि महाराष्ट्र में किसका मुद्दा हिट रहा...कौन से नारे लोगों तक पहुंचे...चित्रा त्रिपाठी के साथ आज की बहस इस ही मुद्दे पर.