Mahadangal with Chitra Tripathi: मुस्लिम आरक्षण कबूल है..या फिजूल? | MVA | Maharashtra Election 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCaste Census: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने शनिवार (9 नवंबर, 2024) को राज्य का पहला जाति-आधारित सर्वेक्षण शुरू किया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बढ़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा, सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है". उन्होंने आगे कहा कि मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं,आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की सीमा को तोड़ देंगे.