Mahadangal with Chitra Tripathi: चुनाव में मुद्दे हुए हवा, जिहाद-धर्म ही असल 'दवा'? | Maharashtra
Mahadangal with Chitra Tripathi: महाराष्ट्र विधानसभा के सियासी समर में महज चार दिन का वक्त बचा है...लेकिन सियासत अब भी बेशुमार है...बेहिसाब है...सारे मुद्दों से इतर महाराष्ट्र का चुनाव अब वोट जिहाद वर्सेज धर्म युद्ध पर शिफ्ट होता दिख रहा है...और इसकी शुरुआत हुई AIMPLB के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के MVA को समर्थन और उसके बाद एक बयान से...उन्होंने बयान दिया कि महाराष्ट्र में उनके जो लोग बीजेपी को वोट करेंगे उनका हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए... साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव को दिल्ली की सत्ता से जोड़ दिया...नोमानी ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो दिल्ली में बहुत दिनों तक सरकार नहीं टिकेगी...इसीलिए MVA को वोट कीजिए...अब ये बयान सियासी गलियारों में उछला तो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसके जरिए विपक्ष पर वोट जिहाद वाला प्रहार किया...उन्होंने कहा ऐसा ध्रुवीकरण उन्होंने पहले नहीं देखा और बहुसंख्यकों को इसका जवाब एकजुट होकर देना चाहिए....