Mahadangal: Rahul Gandhi का Sambhal दौरा इंसाफ की लड़ाई या सियासी मुंह दिखाई? | Congress | ABP News
ABP News TV | संभल पर संसद के बाद आज सड़क पर संग्राम की बारी...लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुबह संभल जाने के लिए रवाना हुए...लेकिन जैसे ही उनका काफिला दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचा ग़ाज़ियाबाद की पुलिस ने उन्हें रोक लिया...राहुल गांधी ने दलील दी कि वो संभल की हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के आंसू पोंछने के लिए जाना चाहते हैं...लेकिन पुलिस ने संभल के हालात का हवाला देकर उन्हें आगे बढ़ने की इजाज़त नहीं दी...राहुल ने ये भी कहा कि अगर पुलिस कहे तो वो अकेले भी जाने के लिए तैयार हैं...लेकिन पुलिस ने कहा कि संभल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाज़त नहीं है...आख़िर में राहुल को अपने काफ़िले के साथ लौटना पड़ा...राहुल का काफ़िला रोके जाने के दौरान ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर ज़बरदस्त ट्रैफिक जाम देखने को मिला...लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया...इस दौरान लोगों को सड़क पर भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा...घंटों तक लोग अपनी गाड़ियों में फंसे रहे...दूसरी तरफ़ बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी बस रस्म अदायगी के लिए संभल जाना चाहते हैं...और इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं...ऐसे में आज का सवाल ये कि राहुल का दौरा इंसाफ की लड़ाई या सियासी मुंह दिखाई...क्या संभल की लड़ाई क्रेडिट लेने पर आई...क्या संभल के बहाने राजनीति चमकाई जा रही है...रोमाना के साथ महादंगल में आज इस ही मुद्दे पर खास चर्चा...