Mahadangal with Chitra Tripathi: योगी के नारे पर डटे हैं या बंटे हैं? | Mahayuti | Maharashtra | ABP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होना है. इससे पहले यहां 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' जैसे नारों की खूब चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र में बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाला पोस्टर दिखा था, तब से ही इसकी चर्चा ने जोर पकड़ लिया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' की बात कही, जिसे बीजेपी ने अपना चुनावी नारा बना लिया. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता इन नारों का जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं, वहीं विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि, अब इस नारे के खिलाफ एनडीए के भीतर भी आवाज उठ रही है. हाल ही में एनडीए के सहयोगी अजित पवार ने इस नारे पर आपत्ति जताई. वहीं अब बीजेपी के कुछ नेता भी इसपर आपत्ति जता रहे हैं.