Mahadangal with Chitra Tripathi: 9 सीटों की लड़ाई...किसका जोश हाई? | UP By Election | ABP News
बंटेंगे तो कटेंगे का जो नारा योगी आदित्यनाथ ने 2 महीने पहले दिया था, वो इस समय उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सबसे ज़्यादा चर्चा का मुद्दा बना हुआ है...योगी के नारे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुहर के बाद तो ये नारा और भी बहस का विषय बन गया है...मुंबई में जगह-जगह पोस्टर लगने के बाद अब यूपी के शहरों में भी बंटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर लगने लगे हैं...इतना ही नहीं बंटेंगे तो कटेंगे पर गाना भी बन गया है...गायक कन्हैया मित्तल का ये गाना इन दिनों महाराष्ट्र में गूंज रहा है...लेकिन अब इस नारे का जवाब देने के लिए समाजवादी पार्टी भी खुलकर सामने आ गई है...लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस नारे के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाए हैं...और हिंदुओं की एकता की जगह PDA की एकता की बात कर रहे हैं...PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक जिनके सहारे यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी नंबर वन बनी...समाजवादी पार्टी का दावा है कि PDA नहीं बंटेगा...दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी इस मुद्दे पर आक्रामक नज़र आ रहे हैं...जब उनसे बंटेंगे तो कटेंगे का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि PDA न तो बंटेगा और न ही कटेगा बल्कि जो ऐसी बातें करेगा वो बाद में पिटेगा...ऐसे में सवाल ये है कि उपचुनाव में कामकाज की जगह क्यों खेला गया ध्रुवीकरण का दांव? 9 सीटों की लड़ाई...किसका जोश हाई? आज की बहस चित्रा त्रिपाठी के साथ इस ही मुद्दे पर...