Mahadangal With Chitra Tripathi: 'देशद्रोही' वाला बयान...AAP-कांग्रेस में घमासान! | Delhi Election
6 महीने पहले तक जो साथ-साथ थे, आज उन्होंने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है...एक पार्टी दूसरी पार्टी के नेता को देशद्रोही कह रही है तो दूसरी पार्टी कह रही है कि वो तीसरी पार्टी की एजेंट है...उसके पैसे से चुनाव लड़ रही है...अब तक आप समझ गए होंगे कि मैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच छिड़ी लड़ाई की बात कर रही हूं...कल कांग्रेस के नेता अजय माकन ने केजरीवाल पर ज़ोरदार निशाना साधा था...और आज संदीप दीक्षित ने उपराज्यपाल से मिलकर केजरीवाल की शिकायत भी कर दी...इसी बात से नाराज़ आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है...आप ने अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर 24 घंटे के भीतर कांग्रेस ने अपने कोषाध्यक्ष अजय माकन पर कार्रवाई नहीं की तो वो कांग्रेस को INDIA गठबंधन से बाहर निकालने के लिए मुहिम शुरू कर देगी...वो INDIA गठबंधन जिसकी सबसे पार्टी कांग्रेस है और जिसका गठन बीजेपी के ख़िलाफ़ किया गया था...लेकिन आज आम आदमी पार्टी एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल का वही डायलॉग दोहरा रही है कि सब मिले हुए हैं जी...चुनाव से पहले इस टकराव के बीच कई सवाल उठे हैं...क्या दिल्ली की लड़ाई की वजह से INDIA गठबंधन के अस्तित्व पर बन आई है...आम आदमी पार्टी के अल्टीमेटम पर क्या करेगी कांग्रेस...क्या अजय माकन पर एक्शन होगा...सवाल ये भी कि INDIA गठबंधन पर किसका दावा मज़बूत है...चित्रा त्रिपाठी के साथ आज की बहस इस ही मुद्दे पर..