Maharashtra Election : 'एक हैं... तो BJP सेफ हैं', राहुल की तैयारी पर मोदी का नारा भारी?
महाराष्ट्र के ऐतिहासिक नतीजों को लेकर अलग-अलग विश्लेषण सामने आ रहे हैं...लेकिन 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को लेकर ज़्यादातर लोगों की राय एक है...कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के इस नारे ने राहुल गांधी के संविधान और आरक्षण के नारे को बेअसर बना दिया...प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग रैलियों में ये नारा लगाते रहे और नतीजों से पता चल रहा है कि इस रैली ने SC-ST और OBC को महाराष्ट्र में महायुति के पक्ष में एकजुट कर दिया... यही वजह है कि कल महाराष्ट्र के नतीजों के बाद पीएम मोदी जब बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उन्होंने दावा किया कि आज ये नारा देश का महामंत्र बन चुका है...पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अलग-अलग समुदायों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटने की साज़िश की थी जिसे महाराष्ट्र ने नाकाम कर दिया...सवाल ये भी है कि क्या पीएम मोदी के नारे को स्वीकारने से राहुल गांधी का सामाजिक न्याय और आरक्षण का नारा कमज़ोर हो गया है...क्या राहुल गांधी की आरक्षण और संविधान की अपील अब काम नहीं कर रही है...क्या लोकसभा चुनाव के बाद ये बेअसर हो गया है...