Mahadangal with Chitra Tripathi: NCP के बोल...Mahayuti में झोल? | Maharashtra Election | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMahadangal with Chitra Tripathi: जहां बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर बीजेपी धर्म संकट में फंसती दिख रही है......लेकिन इसी नारे पर अब खुद महायुति में उसके अपने ही साथी खुलकर अलग अलग दिख रहे हैंं...कहें तो महाराष्ट्र में महायुति में बीजेपी के साथी ही बटेंगे कटेंगे वाले नारे के विरोध में उतर आए हैंं...इसे महाराष्ट्र के लिए सही नहीं मान रहे हैं...विरोध की इस यज्ञ वेदी मेंं सबसे पहली आहुति दी महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार ने...अजित पवार ने साफ शब्दों में योगी वाले नारे की आलोचना की...कह दिया कि ये नारा महाराष्ट्र के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं...बाहर चलता होगा...महाराष्ट्र में नहीं चलेगा....उनके पीछे-पीछे उनकी पार्टी के बाकी नेता भी मुखर हो रहे हैं...तो विरोध की इस हवा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में बहती दिख रही है...शिंदे शिवसेना भी नारे के समर्थन से दूर हो रही है....इन सबसे इतर महाराष्ट्र बीजेपी में भी कुछ नेता बटेंगे कटेंगे वाले नारे पर सहमत नहीं हैं...ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर महाराष्ट्र में चुनाव से ठीक चंद रोज पहले नारे पर विरोध के क्या मायने हैं...बांटने से बचेंगे या नारे पर खुद ही बट जाएंगे....तो इसी मुद्दे पर महादंगल से पहले देखिए ये खास रिपोर्ट.