Sambhal Violence: कितने 'संभल' कैसे निकलेगा हल? | Sambhal Case | UP | ABP News | Breaking
ABP News TV | संभल में हिंसा के 8 दिन बीत चुके हैं लेकिन राजनीति ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही...आज संभल को लेकर संसद में समाजवादी पार्टी को बोलने का मौक़ा मिला और इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा...संभल हिंसा को सोची-समझी साज़िश बताते हुए अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए पूरी तरह से यूपी सरकार को दोषी ठहराया...अखिलेश ने आरोप लगाया कि अगर इसी तरह मस्जिदों को खोदेंगे तो हम देश में भाई-चारा खो देंगे...साथ ही संभल की हिंसा को उन्होंने दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई भी बता दिया...दूसरी तरफ़ बीजेपी ने अखिलेश पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया...बीजेपी ने कहा कि यूपी उपचुनाव में अपनी हार से बौखलाकर समाजवादी पार्टी ने संभल में दंगा कराया...लेकिन इस वार-पलटवार के बीच कई सवाल हैं...आख़िर देश में कितने संभल हैं, इनका कैसे निकलेगा हल...क्या संभल, बदायूं और अजमेर राजनीति का फेर है...क्या इतिहास के नाम पर भविष्य की लड़ाई की बुनियाद रखी जा रही है...सवाल ये भी है कि संभल के सच से किसको दिक्कत है...महादंगल में रोमाना के साथ आज इस ही मुद्दे पर विशेष चर्चा...