Mahadangal with Chitra Tripathi : काशी-मथुरा पर 'मुस्लिम' समुदाय होगा तैयार? VHP | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुस्लिमो ने आज भी काशी और मथुरा हिंदुओं को सौंप दिए तो हम हिंदू समाज को समझ सकते हैं (की उन वे अन्य धार्मिक स्थलों पर मंदिर होने के दावे न करें..) यह कहना है विश्व हिंदू परिषद का... देश में इस समय अनेक जगहों पर मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर पहले मंदिर थे, उन्हें ढूंढा जाए, संशोधन किया जाए, ऐसी मांगे हिंदू संगठनों द्वारा हो रही है.. ऐसे में एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेन्द्र जैन ने कहा कि 1984 से ही हिंदू संत और हिंदू समाज अयोध्या, काशी और मथुरा इन तीन श्रद्धा स्थानों की मांग मुस्लिम समुदाय से करता आ रहा है, इन तीन जगह के बदले हिंदू समाज सब कुछ छोडने को तयार था. लेकिन उस वक्त मुस्लिमो ने बात नही सुनी, गोल्डन ऑफर गवां दिया.. लेकिन 1984 की वह गोल्डन ऑफर हम आज फिर देने को तैयार है, लेकिन मुस्लिम नेताओ द्वारा समझदारी दिखाने की जरूरत है