PUBG, TikTok समेत भारत में अबतक 224 Chinese Apps हुए बैन, चीन को लगा करारा झटका
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 Sep 2020 10:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चीन से जारी तनाव के बीच सरकार ने पबजी समेत 118 और मोबाइल एप्स पर बैन लगा दिया है. बैन किए गए एप्स की लिस्ट में एचडी कैमरा ब्यूटी सेल्फी कैमरा, क्लीनर फोन बूस्टर, अलीपे, वी-चैट वर्क, वी-चैट रीडिंग और चेसरस जैसे एप्स के नाम शामिल हैं. इन एप्स को देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बताया गया है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने जून महीने में टिकटॉक समेत 59 एप्स पर बैन लगा दिया था. टिकटॉक बैन करने के बाद जुलाई में 47 एप्स को बैन कर दिया गया.