Agnipath पर अखिल भारतीय आक्रोश की रिपोर्ट | Master stroke
ABP News Bureau
Updated at:
17 Jun 2022 11:40 PM (IST)
केंद्र सरकार की Agnipath योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे छात्रों के उग्र प्रदर्शन से अब तक देश में 340 ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं. Bihar में लगभग 10 रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. हिंसा के चलते Bihar के 12 जिलों में 19 जून तक internet सेवा रद्द करने का आदेश है.