सिस्टम से गठजोड़, माफिया का क्या है तोड़ । NUH DSP CASE
मास्टर स्ट्रोक में आज हम सिस्टम से गठजोड़ करके बैठे माफियाओं के दुस्साहस का विश्लेषण करेंगे। ऐसा दुस्साहस जो माफियाओं के इशारे पर पुलिस अधिकारियों की हत्या कर देता है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। शुरुआत दो तस्वीरों से करते हैं। एक तरफ पंजाब पुलिस है। जो अपना फर्ज निभाने के लिए गैंग्सटरों पर कहर बनकर बरसी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए। पंजाब में अपराधियों का बोलबाला गैंगस्टर कल्चर दिखाई देने लगा। पंजाब पुलिस ने कानून व्यवस्था का राज कायम करने के लिए गैंगस्टरों पर आज 5 घंटे तक बारूद बरसाया और दो शूटर ढेर कर दिए। दूसरी तस्वीर है फर्ज निभाने पहुंचे ऐसे पुलिस अधिकारियों की जिन्हें माफिया के खिलाफ खड़े होने पर जान गंवानी पड़ी। बीते 24 घंटे में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या माफिया कर चुके हैं। अलग अलग राज्यों में हुए इन हत्याकांड के बारे में आपको आगे बताएंगे, लेकिन बात पहले पंजाब में हुए एनकाउंटर की