बगदाद में अमेरिकी आग बरसती है...करगिल में ट्रंप पर 'शोला' भड़कता है ! | Master Stroke
ABP News Bureau
Updated at:
03 Jan 2020 11:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कल रात अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट के पास रॉकेट से हमला किया और उस आदमी को मार गिराया जो आने वाले वक्त में ईरान का राष्ट्रपति बन सकता था. अमेरिका उसे आतंकवादी कहता था. अमेरिका ने जिसे मारा उसने डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेकर धमकी दी थी कि ''अगर तुमने युद्ध शुरू किया तो हम खत्म करेंगे, हम अमेरिका का सब कुछ तबाह कर देंगे''. अमेरिका के इस हमले के बाद दुनिया अशांत है. हालांकि ट्रंप इस वक्त फ्लोरिडा में नये साल की छुट्टियां मना रहे हैं और ईरान बदले की धमकी दे रहा है. इसके बाद दुनिया के देश दो गुटों में बंटते दिख रहे हैं, इसीलिये वर्ल्ड वॉर थ्री का खतरा मंडराने लगा है.