आफताब के फोन, इंटरनेट हिस्ट्री से बड़े खुलासे, देखिए Exclusive रिपोर्ट | Shraddha Murder Case
ABP News Bureau
Updated at:
01 Dec 2022 11:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरा हो गया..ये पूरा प्रोसेसे दो घंटे तक चला...पुलिस सोर्सेस का कहना है कि ..आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में जिस तरह के जवाब दिए...कमोबेश उसी तरह के आंसर्स ...नार्को टेस्ट में भी दिए गए..यानी आफताब के जवाबों की टाइमलाइन एक जैसी है...मगर एक बात पुलिस को परेशान कर रही है...पुलिस जानना चाहती है कि इतना सब होने के बावजूद..आफताब के चेहरे पर शिकन क्यों नहीं है..उसे कोई बेचैनी क्यों नहीं है..क्या ऐसा तो नहीं..कि उसने मर्डर के बाद..पुलिस तफ्तीश की बारीकियों को पहले से स्टडी कर लिया है.