Congress का बवाल, जिस दिन जुड़े Kanhaiya और Jignesh, उसी दिन Sidhu का इस्तीफा | मास्टर स्ट्रोक
आज जब सिद्धू ने इस्तीफा दिया उससे पहले ही राहुल गांधी एक और प्रयोग की योजना बना चुके थे. ये प्रयोग था- कन्हैया कुमार. पंजाब में सीनियर लीडर कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथ से कमान छीनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को कमान दी गई. युवा नेता चन्नी को सीएम बनाया गया. अब कन्हैया के सहारे आने वाले चुनावों में कांग्रेस खुद को मजबूत करने की कोशिश में है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने से पहले ही सिद्धू ने राहुल को झटका दे दिया. उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह उस वक्त हवाई सफर पर थे. वो बीजेपी हाईकमान से मिलने दिल्ली आ रहे थे. खबर है कि वो अमित शाह और जेपी नड्डा से मिल सकते हैं. सिद्धू के इस्तीफे के वक्त पंजाब के सीएम चन्नी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी कर रहे थे. वो सामने आए तो बोले- मुझे इस्तीफे के बारे में कुछ नहीं पता. लेकिन तब तक गुरु अपना खेल कर चुके थे. राहुल लगातार प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन उनके कई प्रयोग कामयाब होते नहीं दिख रहे. आज कांग्रेस की इसी प्रयोग वाली राजनीति का विश्लेषण करने जा रहे हैं.