Cruise Drugs Case क्या Aryan Khan से शुरु होकर Sameer Wankhede पर होगा खत्म ? | Masterstroke
ABP News Bureau
Updated at:
08 Nov 2021 10:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले मुंबई के उस क्रूज ड्रग्स कांड की बात करेंगे, जिसमें शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान को आरोपी बनाया गया था... आर्यन खान तो जेल से जमानत पर छूटकर अपने घर आ गए हैं.. लेकिन ये केस हर रोज नया मोड़ लेता जा रहा है.. NCP यानी Nationalist Congress Party के एक नेता हैं.. जिनका नाम है नवाब मलिक.. वो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी हैं.. इस केस में नवाब मलिक का पहले दिन से इंट्रेस्ट है... वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB के खिलाफ हैं...क्योंकि NCB ने इसी साल जनवरी में उनके दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया था... अब आर्यन केस के बहाने नवाब मलिक को NCB के खिलाफ बोलने का मौका मिल गया है... इसीलिए वो बोल रहे हैं... और जमकर बोल रहे हैं...