समरकंद में नया 'समीकरण' दुनिया देखेगी भारत का दम | Masterstroke
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज सबसे पहले हम भारत की उस कूटनीति का विश्लेषण करेंगे, जो पूरी दुनिया में छाई हुई है... ये भारत की कूटनीतिक ताकत ही है कि वो रूस के राष्ट्रपति को उनके सामने ही ये कह सकता है कि अब युद्ध का युग नहीं है... नरेन्द्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात जब दुनिया के कैमरों में कैद हो रही थी, तो प्रधानमंत्री मोदी पुतिन को अहिंसा का ज्ञान दे रहे थे... क्योंकि उन्हें पता है कि युद्ध से कुछ भी हासिल नहीं होगा.. युद्ध से सिर्फ बर्बादी होगी.. और बर्बादी उन दो देशों की ही नहीं होगी, जो इसमें शामिल हैं, बल्कि इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा.. जैसा कि अभी हो रहा है... इसीलिए SCO के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को कूटनीति और सामरिक रणनीति के साथ अर्थनीति का भी मंत्र दिया... उन्होंने उन सवालों की चर्चा की, जो रूस और यूक्रेन के युद्ध से खड़े हुए हैं.