Gopalganj Bridge Collapse: जनता के 263 करोड़ का हिसाब देंगे Nitish Kumar? | Ground Zero Report
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Jul 2020 10:31 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के गोपालगंज के सत्तरघाट पुल पर अब सियासी घमासान चल रहा है. बीजेपी और जेडीयू का दावा है कि सत्तरघाट पुल नहीं टूटा है, बल्कि पुल को जोड़ने वाला एप्रोच रोड टूटा है. वहीं आरजेडी का कहना है कि यही सुशासन है कि 276 करोड़ का पुल 29 दिन के बाद ही टूट गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो कहा है कि इस भ्रष्टाचार का पैसा अफसरों से वसूला जाए.