ED करे सवाल तो Congress का बवाल क्यों ? देखिए 'मास्टरस्ट्रोक' | ED Summons Sonia
ABP News Bureau
Updated at:
27 Jul 2022 11:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी का तीसरी बार ED के सवालों से सामना हुआ। इधर सोनिया ED के सवालों का जवाब दे रही थी उधर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ देशभर में सड़क पर उतरी थी...आज तो कांग्रेस का नाराज G-23 गुट भी सोनिया के लिए मैदान में आ गया, इस तरह अलाकमान के लिए एकजुट जरूर नजर आई, क्योंकि कांग्रेस को भी शायद एहसास है कि ये लड़ाई गंभीर और लंबी होने वाली है, इसलिए वो सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि संसद तक में ये लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में ED को जो अधिकार दिए थे उन्हें ही चुनौती दे रही है। कांग्रेस की इस 360 डिग्री लड़ाई का पूरा विश्लेषण आज हमारी रिपोर्ट में होगा, लेकिन पहले देखिए सड़क से सदन तक कांग्रेस की लड़ाई