भारत का 'खलनायक' कतर में जाकिर नायक! । Qatar Fifa World Cup
जिस वक्त आफताब का मुद्दा गुजरात चुनाव से लेकर पूरे देश में सुर्खियों में है...जिस वक्त आफताब की खूनी सनक को सियासतदान मजहब के तराजू में तौल रहे हैं...ठीक उस वक्त गुजरात से करीब 2 हजार किलोमीटर दूर कतर से ऐसी तस्वीरें आई जो न सिर्फ कट्टर इस्लामिक सोच की मुनादी करती हैं...बल्कि भारत के भगोड़े नंबर वन जाकिर नाइक को कतर का हीरो भी बनाती हैं..
पहली बार इस्लामिक मुल्क कतर फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है..लेकिन हैरानी इस बात की है कि जिस जाकिर नाइक की जहरीले तकरीरें भारत समते कई मुल्कों में बैन...उसी जाकिर नाइक को कतर ने फीफा के मंच से कट्टर मजहबी तकरीरें करने का लाइसेंस दिया है...और ये सब कतर की मर्जी से हो रहा है...दुनिया कतर के इस कदम को इस्लामिक प्रचार के टूल्स के तौर पर देख रही है...तो क्या कतर भी जाकिर नाइक की जहीली सोच का कद्रदान है..आखिर कैसे हिन्दुस्तान के खलनायक को कतर ने हीरो बनाया....और कट्टर सोच को प्रमोट करने का कैसा टेंडर जाकिर नाइक को मिला है...कतर की नीयत और सोच पर सवाल उठाती ये रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए