Kid Of The Year: TIME Magazine में 15 साल की भारतवंशी Gitanjali Rao का जलवा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Dec 2020 11:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारतीय दुनिया के हर कोने में अपनी सफलता का लोहा मनवा रहे हैं. अब भारतीय मूल की अमेरिकी सिटिजन गीतांजलि राव ने टाइम मैगजीन का 'किड ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीता है. वे साल 2020 के लिए 'किड ऑफ द ईयर' चुनी गई हैं. किसी बच्चे को पहली बार टाइम मैगजीन ने 'किड ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया है. गीतांजलि ने पांच हजार बच्चों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता है.