अचानक भारत के किसान आंदोलन में रिहाना की दिलचस्पी क्यों पैदा हुई ?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Feb 2021 12:42 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Robyn Rihanna Fenty... ये पूरा नाम है उस पॉप सिंगर का जिसके एक ट्वीट से पूरे दिन भर हंगामा मचा रहा. उन्हें भारत के इतिहास, भूगोल, समाज, राजनीति, मुद्दों और समस्याओं के बारे में कुछ नहीं पता... लेकिन इसके बावजूद उन्होंने देश में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट कर दिया. किसानों की लड़ाई भारत सरकार से है. वो सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन अगर कोई बाहरी व्यक्ति इस विरोध प्रदर्शन के पक्ष में ट्वीट करके प्रोपेगैंडा फैलाता हो तो फिर सवाल तो उठेंगे ही. इस इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा में पॉर्न स्टार मिया खलीफा और पर्यावरण विद ग्रेटा थनबर्ग भी जुड़ीं. सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम फिल्मी हस्तियों ने रिहाना को जवाब दिया... और एक स्वर में ये कहा कि ये भारत की अखंडता का सवाल है, किसानों का सब सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी विदेशी को भारत के मामलों में बोलने का या प्रोपेगेंडा फैलाने का कोई हक नहीं है.