देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर मास्टर स्ट्रोक का स्पेशल एपिसोड | (27.01.2020)
ABP News Bureau
Updated at:
27 Jan 2020 11:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
RBI की सबसे ताजा रिसर्च बताती है कि देश की जनता खर्च करने से बच रही है...क्योंकि वो अपने आर्थिक भविष्य को लेकर डरी हुई है...RBI के Consumer Confidence Survey के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. आंकड़े बताते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है...चीन को उसकी अर्थव्यवस्था की मजबूती ने ही महाशक्ति बनाया...चीन की इकॉनमी ने कम से कम 27 सालों तक करीब 10% की ग्रोथ रेट से तरक्की की...भारत का सपना 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की महाशक्ति बनने का है..इसके लिए 10 प्रतिशत से ज्यादा की GDP जरूरी है...लेकिन, फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा. सैलरीड क्लास से अलग...छोटे दुकारदार, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल सेक्टर, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर, हर धंधे में मंदी है....इसका असर ऐसे समझिए कि देश की GDP में रियल एस्टेट की हिस्सेदारी 8% है...ऑटोमोबाइल सेक्टर की हिस्सेदारी 7% है....कुल मैन्यूफैक्चरिंग जिसकी अकेले GDP में 16% की हिस्सेदारी है, उसकी विकास दर 13 सालों में सबसे कम है...नतीजा ये है कि लोगों के पास पैसे की कमी है...और जो है, उसे खर्च करने में लोग कंजूसी कर रहे हैं..