मास्टर स्ट्रोक में देखिए NRC, NPR और CAA से जुड़ी हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट | Full Episode
ABP News Bureau
Updated at:
24 Dec 2019 11:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पहले सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA, फिर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स यानी NRC और अब NPR यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर...अपने देश के हर व्यक्ति को ध्यान में रखकर हर सरकार योजनाएं बनाती हैं, लेकिन सरकार को देशवासियों का डेटा कहां से मिलता है ? सरकार को ये कैसे पता चलता है कि उसके देश में कितने गरीब हैं, कितने ग्रामीण हैं, कितने किसान हैं, कितने लोगों के पास गाड़ी है, लोग कितने पढ़े लिखे हैं ? इसके लिए होती है जनगणना...और जनगणना का ही एक हिस्सा है NPR यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर...अब NPR का नाम NRC से थोड़ा मिलता जुलता जरूर है, लेकिन इसका NRC से कोई लेना-देना नहीं है...ये दावा सरकार कर रही है...NRC और NPR पर नेताओं से लेकर विपक्ष तक पूरा देश कन्फ्यूज है.
CAA और NRC के विरोध में जब से हिंसा शुरू हुई, सरकार तब से कह रही है कि ये किसी साजिश का नतीजा है....लखनऊ पुलिस ने भी वहां हुई हिंसा के लिए PFI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया....PFI मतलब प्रतिबंधित संगठन सिमी का दूसरा नाम...ऐसा लगता है अब धीरे धीरे ये कड़ियां आपस में जुड़ने लगी है.
CAA और NRC के विरोध में जब से हिंसा शुरू हुई, सरकार तब से कह रही है कि ये किसी साजिश का नतीजा है....लखनऊ पुलिस ने भी वहां हुई हिंसा के लिए PFI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया....PFI मतलब प्रतिबंधित संगठन सिमी का दूसरा नाम...ऐसा लगता है अब धीरे धीरे ये कड़ियां आपस में जुड़ने लगी है.