Teni की बर्खास्तगी के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहा विपक्ष, देखिए आज संसद में क्या हुआ?| मास्टर स्ट्रोक
बुधवार शाम करीब 7:00 बजे अजय टेनी दिल्ली पहुंचे थे. एयरपोर्ट से वो अपने सरकारी आवास पर नहीं पहुंचे. गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वो पीछे के गेट से गृह मंत्रालय पहुंचे. करीब 10:40 पर उन्होंने मंत्रालय में पहले से ही प्रस्तावित एक बैठक को संबोधित किया. इस बैठक से करीब 50 मिनट बाद 11:30 बजे अपने कमरे में फिर पहुंचे और करीब 12:25 टेनी गृह मंत्रालय के पीछे वाले गेट से निकल गए.. तब से 35 घंटे हो गए, लेकिन उनका कोई पता नहीं है. सवाल है कि मंत्री छिप क्यों रहे हैं? ऐसा भी क्या हो गया कि मंत्री न संसद जा रहे हैं, न मंत्रालय जा रहे हैं न ही अपने घर पर जा रहे हैं... और सबसे बड़ी बात.. वो हैं कहां ?
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

