Pakistan Floods : भूखा...बदहाल... पाकिस्तान का ताजा हाल ! | Masterstroke
सबसे पहले हम पाकिस्तान की बात करेंगे उस पाकिस्तान की... जो कभी एटम बम... तो कभी फाइटर प्लेन की बात कर दुनिया के आगे हेकड़ी दिखाने की कोशिश करता है... हम बात करेंगे उस पाकिस्तान की जो दुनिया के आगे झूठी शान दिखाने में कभी बाज़ नहीं आता... लेकिन एक वीडियो ने उसकी सारी सच्चाई बेपर्दा कर दी है... फाइव स्टार जिंदगी जीने वाले वहां के हुक्मरानों की बेशर्मी बेनकाब कर दी है... ये वीडियो बता रहा है कि शहबाज़ के मुल्क में भूखी अवाम पेट पर ईंट बांधकर सोती है... दाने दाने के लिए मोहताज वहां की अवाम रोटी जुटाने के लिए किडनी का सौदा करने को तैयार है... ये वो तस्वीर है... जिसे देखकर पाकिस्तान की हुकूमत का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए था... लेकिन पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ को ये सब नज़र नहीं आता... उन्हें नज़र आती है तो बस हिंदुस्तान से अदावत... और कोई चीज़ याद रहती है तो वो है कश्मीर... शायद यही वजह है कि अपनी अवाम को बदहाली से निकालने... उन्हें खाना और दवा मुहैया कराने की जगह... शहबाज शरीफ फाइटर प्लेन खरीदने के लिए अमेरिका से कर्ज ले रहे हैं... और अवाम है कि भूख से दम तोड़ रही है... पूरी रिपोर्ट देखिए..