Pakistan और Taliban के Nexus का क्या है 'कश्मीर प्लान'? | मास्टर स्ट्रोक
मास्टरस्ट्रोक की कवर स्टोरी में आज तालिबान और पाकिस्तान के उस नेक्सस का पर्दाफाश होगा, जो भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इमरान खान और उनकी सरकार काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही खुलकर तालिबान का गुणगान कर रही है। लेकिन अब उनके मंसूबे भी सामने आ रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान राज से पाकिस्तान की खुशी की सबसे बड़ी वजह है जम्मू कश्मीर। पाकिस्तान तालिबान के कंधे पर कदम रखकर कश्मीर में अपने मंसूबे को पूरा करने का ख्वाब दे रहा है। पाकिस्तान को अपने इस प्लैन पर इतना भरोसा है कि अभी अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनी भी नहीं है कि उसने अपने कश्मीर प्लैन को अंजाम देना शुरू भी कर दिया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों की खेप पहुंचाने की शुरूआत भी हो गई है। इसके वीडियो सबूत भी ABP न्यूज को मिले हैं। यही नहीं अब इमरान की पार्टी के नेता खुलकर कह रहे हैं कि वो तालिबान के दम पर कश्मीर का ख्वाब पूरा करेंगे। तालिबान के आते ही पाकिस्तान ने आतंक की जो नई डायरी तैयार की है। उसके पन्नों पर क्या लिखा है। ये जानने के लिए देखिए मास्टरस्ट्रोक की ये रिपोर्ट