Master Stroke: गुरबत की मारी अवाम... तख्तापलट का पैगाम ! | Pakistan Economic Crisis
ABP News Bureau
Updated at:
16 Feb 2023 10:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअवाम विरोधी फैसले अकसर पाकिस्तान रात के अंधेरे में ही लेता है..वैसे अपनी रियाया को उल्लू बनाने में पाकिस्तानी हुक्मरान अव्वल हैं...रात में कंगाल पाकिस्तान की पीठ पर महंगाई का बोझ लादकर,,शहबाज शरीफ तुर्किए रवाना हो गए..बजाए अवाम का दर्द बांटने के शरीफ तुर्किए का दर्द बांटने निकले हैं..इससे बड़ा मजाक अवाम के साथ और क्या हो सकता है