RIP Sidharth Shukla | TV जगत के 'बिग बॉस' की 'अधूरी कहानी' | मास्टर स्ट्रोक

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ कहानियां अधूरी ही होती हैं...। वो शुरू तो मुकम्मल तरीके से होती हैं...लेकिन उनकी नियति में ही अधूरापन होता है...। वो खत्म तो होती हैं, लेकिन पूरी नहीं होतीं...। ऐसी ही एक कहानी सिद्धार्थ शुक्ला की है...जो अब हमारे बीच नहीं हैं...। टीवी का ये बिग बॉस आज सुबह-सुबह अचानक हमें छोड़कर चला गया...। सुबह जब ये मनहूस खबर आई...उसके कुछ ही देर बाद पता चला कि सिद्धार्थ की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है...लेकिन लोग ये समझ नहीं पा रहे कि 40 साल की उम्र में आखिर ऐसा क्या हुआ...कि सिद्धार्थ इस तरह अचानक सबकुछ छोड़कर चले गए...। आज हम आपको बताएंगे कि सिद्धार्थ के निधन से ठीक पहले के उन आखिरी 6 घंटों में ऐसा क्या हुआ...कि उनकी तबीयत बिगड़ गई...। लेकिन सबसे पहले बात सिद्धार्थ के उस आखिरी इंस्टा पोस्ट की...जिसमें सिद्धार्थ की ज़िंदगी का आखिरी पन्ना छिपा है...।