(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अग्निपथ' पर देश भर में जली आक्रोश की अग्नि । Master Stroke
देश हिंसा की आग में जल रहा है.. पिछले हफ्ते शुक्रवार को नूपुर शर्मा के बयान को लेकर हिंसा हुई.. अब कल शुक्रवार है, और फिर से डर सता रहा है.. दूसरी तरफ आज भी हिंसा हुई है.. लेकिन मामला नूपुर शर्मा का बयान से आहत हुई भावनाएं नहीं हैं.. बल्कि आज उन युवाओं ने हिंसा की है, जिनकी भावनाएं अग्निपथ स्कीम की वजह से आहत हुई हैं... ये तस्वीरें बहुत दुख दे रही होंगी.. क्योंकि देश की सार्वजनिक संपत्ति जल रही है.. बिहार में कई जगहों पर आज युवाओं ने ट्रेनों में आग लगा दी.. रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की.. जो ट्रेनें खड़ी थीं.. उनमें पथराव किया.. किसी तरह से सवारियों ने अपनी जान बचाई.. ये भड़के हुए युवा सेना की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं.. क्योंकि अब भारतीय सेना में परंपरागत तरीके से भर्ती नहीं होगी... अब सेना में जवान इसी योजना के थ्रू.. सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा... सबसे पहले ये देखिए इस हिंसक प्रदर्शन का असर क्या हुआ है...