सोशल मीडिया से फैली 'हिंसा' सड़क पर आयी... यूपी में 'आग' लगाई ! | Master Stroke Full
ABP News Bureau
Updated at:
20 Dec 2019 10:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नागरिकता संशोधन बिल और NRC के नाम पर कल लखनऊ में हिंसा हुई. और आज इस चपेट में यूपी के करीब 20 शहर आ गये. जुमे की नमाज अदा करने के बाद विरोध प्रदर्शन करने भीड़ सड़कों पर उतरी. और कई जगह ये भीड़ हिंसक हो गई. मेरठ में लिसाड़ी गेट थाने की इस्लामाबाद चौकी को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. दंगाइयों ने पुलिस चौकी के आस-पास मौजूद बाइकों में भी आग लगा दी और भाग निकले. मेरठ के SSP के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की गोलियों से दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं. मेरठ की तरह पश्चिमी यूपी के संभल जिले के भी हालात आज बेकाबू रहे. जिले के चंदौसी चौराहे पर इकठ्ठा हुए दंगाइयों के हाथ जो लगा उसे फूंक दिया. और पुलिस पर खूब पत्थरबाजी की.