देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही ये 2 बीमारियां | Master Stroke | ABPLIVE
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2022 10:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयकर विभाग (IT) ने महाराष्ट्र के जालना में 3 अगस्त को एक छापेमारी (Jalna Raid) में 58 करोड़ रुपये की नकदी (Cash) और 32 किलो सोने (Gold) समेत कुल 390 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त करने का दावा किया. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया की पिछले हफ्ते जालना में छापेमारी की गई थी और ये 4-5 दिन तक चली. सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी जालना में स्थित दो स्टील कंपनियों कालिका और साई राम स्टील पर मारी गई थी. यह पूरा ऑपरेशन बहुत ही शांत तरीके से किया गया था. लोकल पुलिस को भी इस छापेमारी की जानकारी नहीं दी गई थी. सूत्रों ने बताया की छापेमारी के तीन दिन बाद लोकल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और फिर जाकर उनकी मदद ली गई.